फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान विधायक ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध, जैसे हत्या, चोरी, छिनतई, नशाखोरी और अवैध कारोबार पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने विशेष रूप से सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बागुन नगर निवासी विजय कुमार नंद्राजोग की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए इसे अत्यंत चिंताजनक बताया. विधायक ने एसएसपी को एक विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और अपराध नियंत्रण के लिए त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की गई.

इसे भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 : चैत्र नवरात्र व्रत से घर आती है सुख-समृद्धि, इस वर्ष हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

अपराध नियंत्रण के लिए विधायक ने 11 सूत्रीय मांगें रखी

विधायक पूर्णिमा साहू ने अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी से 11 सूत्रीय मांगें रखीं. इनमें संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, स्कूलों के पास टाइगर मोबाइल गश्त, नशे के कारोबार पर कठोर कार्रवाई, और अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करना शामिल है. इसके अलावा, उन्होंने ट्रैफिक सुधार के लिए दोपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए निश्चित स्थान निर्धारित करने, हेलमेट चेकिंग के दौरान यातायात की सुगमता सुनिश्चित करने, और रात के समय शराब व नशीले पदार्थों के सेवन पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की. विधायक ने यह भी कहा कि अपराधियों और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें : Hindu Nav Varsh : शुभ संयोग में 30 मार्च से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष 2082

पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आश्वासन दिया

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए विधायक पूर्णिमा साहू बागुन नगर गईं. उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली और प्रशासन से बात कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. विधायक ने परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रशासन से दबाव बनाए रखेंगी. एसएसपी किशोर कौशल ने विधायक की सभी मांगों को गंभीरता से लिया और शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version