Jamshedpur.
पटमदा प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माचा में अस्पताल सामग्री उपलब्ध कराने एवं सौदर्यीकरण के सम्बन्ध में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की माचा अस्पताल का दो जून 2020 को मेरे द्वारा उदघाटन किया गया है. परन्तु लगभग ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा से संबंधित सामग्रीयों का घोर आभाव है. अस्पताल के सौदर्यीकरण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिस उद्धेश्य से उक्त अस्पताल का निर्माण किया गया है, उसका पूर्णतः लाभ वहां के निवासियों को नहीं मिल पा रहा है, जिससे आम जनता में काफी रोश व्याप्त है. आज भी लोगों को उपचार हेतु 30 किलोमीटर की दूरी पर जमशेदपुर शहर को जाना पड़ता है.
अतः मेरा आपसे पुनः अनुरोध है कि अपार लोकहित एवं जनहित में मेरे विधान सभा क्षेत्र के उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य उपचार से संबंधित आवश्यक सभी उपकरणों सामग्रियों की आपूर्ति के अलावा उसके सौदर्यीकरण और सुरक्षा हेतु अपने स्तर से आदेश संबंधित पदाधिकारी को देने का कष्ट करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version