विधायक बोले – सभी लोग अपने परिवार और समुदाय में फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता फैलाए

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पोटका के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोटका द्वारा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान का शुभारंभ विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को हाथी पांव (फाइलेरिया) से बचाव हेतु दवा खिलाई और इसके प्रति जागरूक किया.

विधायक सरदार ने कहा कि यह अभियान समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहायक होगा, इसलिए सभी को इस दवा का सेवन करना चाहिए. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार और समुदाय में भी इस संदेश को फैलाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें.

एमडीए अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर दवा दी जाएगी. इस साल अभियान का लक्ष्य 2 साल से अधिक उम्र के 2,06,733 लोगों तक दवा पहुंचाना है. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रजनी महाकुट, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अनामिका सिंह, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर मनोज कुमार, एएनएम मालती कुमारी, अवधेश कुमार, तुषार कुमार मंडल, संजय कुमार सरदार, एनजीओ पार्टनर अंजली कुमारी सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version