*जनता दरबार में सुनी क्षेत्र के आमजनों की समस्याएं, किया ऑन स्पॉट समाधान*

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

षष्ठम झारखंड विधानसभा का द्वितीय (बजट) सत्र की समाप्ति के बाद पोटका विधायक संजीव सरदार पुनः अपने क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में जुट गए हैं. शनिवार को उन्होंने तुरामडीह कार्यालय में जनता दरबार लगाया, जहां ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा. विधायक ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

*हर हाल में जनता के बीच रहते हैं विधायक*

पोटका विधायक संजीव सरदार की पहचान एक जनप्रिय नेता के रूप में है, जो हर परिस्थिति में जनता के बीच रहते हैं. चाहे आंधी हो, बारिश हो या तूफान, क्षेत्र में रहने पर वह प्रतिदिन किसी न किसी स्थान पर जनता दरबार लगाते हैं. कभी अपने आवासीय कार्यालय में, तो कभी हाता कार्यालय हो या उदाल स्थित पैतृक आवास, जनता को उन्हें ढूंढना नहीं पड़ता है. विधानसभा सत्र के दौरान वह सीधे जनता के बीच नहीं रह पा रहे थे, लेकिन उनके प्रतिनिधि लगातार जनता की समस्याओं को सुन रहे थे.

अब सत्र समाप्त होते ही विधायक फिर से सक्रिय हो गए हैं और जनता की समस्याओं के समाधान में जुट गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुलभता और तत्परता ही उनकी सबसे बड़ी खासियत है, जिससे उन्हें अपार जनसमर्थन मिलता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version