- माता सिद्धिदात्री का पूजन, कन्या पूजन और महावीरी ध्वज स्थापना, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भोग
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में परंपरागत उल्लास और भक्तिभाव के साथ माता सिद्धिदात्री की पूजा की और प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव श्रीरामनवमी के रूप में मनाया. इस अवसर पर विगत कई दिनों से चल रहे गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस के नवाहपरायण पाठ की पूर्णाहुति भी हुई. मंदिर परिसर में इस पावन अवसर पर विशाल महावीरी पताका भी लगाया गया, जिससे धार्मिक माहौल और भी पावन हो गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कन्या पूजन सह सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न, बालिकाओं ने निकाली शौर्य रैली
कन्या पूजन और भोग वितरण से बना माहौल भक्तिभाव से भरपूर
विधायक सरयू राय ने मंदिर परिसर में कन्या पूजन किया और सभी कन्याओं को अपने हाथों से भोजन परोसा. इसके बाद उन्होंने कन्याओं को उपहार भी दिए, जिससे श्रद्धालुओं में धार्मिक भावना और सामाजिक एकता का संदेश गया. प्रख्यात पुजारी विनोद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह श्री गौरी-गणेश समेत देवी सिद्धिदात्री का पूजन नियमित रूप से किया गया. इस पूजन के बाद आरती और हनुमान जी का झंडा पूजन भी बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आशियाना अनंतारा सोसाइटी में रामनवमी पर वीर बजरंगबली का ध्वज फहराया
हवन और पुष्पांजलि के साथ धार्मिक अनुष्ठान की हुई पूर्णता
पूजन के पश्चात हवन किया गया, और फिर मां काली की प्रतिमा के समक्ष कुष्मांड (भतुआ) बलि दी गई. इस बलि के उपरांत श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में महावीरी झंडा स्थापित किया गया. इसके बाद पूर्णाहुति, आरती, पुष्पांजलि और भोग वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और इस पावन अवसर को उत्साहपूर्वक मनाया. इस धार्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से आशुतोष राय, शिवशंकर सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, चंद्रशेखर राव, विवेक पांडेय, धर्मेंद्र प्रसाद, दीपू सिंह, राजन सिंह राजपूत, साकेत गौतम, हरेराम सिंह, निखार सबलोक, अशोक कुमार, असीम पाठक, श्याम सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, अर्जुन यादव, विजय सिंह, अभय सिंह, प्रकाश कोया, विनीत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.