फ़तेह लाइव,डेस्क
गर्मियों की दस्तक के साथ ही सिर्फ पंखे और कूलर ही नहीं, अब स्मार्टफोन भी गर्मी से बेहाल नज़र आ रहे हैं। अगर आपका भी मोबाइल थोड़ी देर में ही तपने लगता है, तो घबराइए मत! हम लाए हैं आपके लिए 5 आसान लेकिन असरदार ट्रिक्स, जो आपके फोन को ओवरहीटिंग से बचाएंगे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : पहलगाम आतंकी हमले पर सिख भाजपा नेता ने भी दिखाए तेवर
समस्या क्या है?
स्मार्टफोन ओवरहीटिंग की समस्या आज के दौर में आम हो चुकी है – खासकर तब जब हम लंबे समय तक वीडियो देखते हैं, गेम खेलते हैं या फोन चार्जिंग पर रहता है। लेकिन इसका सीधा असर पड़ता है फोन की बैटरी, स्पीड और लाइफ पर।
ट्रिक 1: बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
कई बार हम ऐप को इस्तेमाल करने के बाद बंद नहीं करते, जिससे वो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और प्रोसेसर को ओवरलोड कर देते हैं। फोन की सेटिंग में जाकर ‘Apps’ सेक्शन में जाकर उन्हें फोर्स स्टॉप करें।
ट्रिक 2: ब्राइटनेस रखें कम, ऑटो ब्राइटनेस ऑन करें
ज्यादा ब्राइटनेस न सिर्फ बैटरी खपत बढ़ाती है, बल्कि स्क्रीन से निकलने वाली गर्मी से डिवाइस भी ओवरहीट होता है। बेहतर है कि आप ऑटो ब्राइटनेस ऑन कर लें या मैन्युअल ब्राइटनेस कम करें।
ट्रिक 3: चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें
जब फोन चार्ज हो रहा हो, उस समय वीडियो देखना या गेम खेलना फोन के अंदर गर्मी पैदा करता है। इससे बैटरी डैमेज भी हो सकती है। चार्जिंग के दौरान फोन को आराम दें।
ट्रिक 4: लो पावर मोड का करें इस्तेमाल
Android हो या iPhone – दोनों में ‘Battery Saver’ या ‘Low Power Mode’ होता है। इसे ऑन करने से प्रोसेसर की खपत कम होती है और फोन कम गर्म होता है।
ट्रिक 5: फोन को करें अपडेट और रखें हल्का
पुराना सॉफ़्टवेयर, भरापूरा स्टोरेज और बिना जरूरत के ऐप्स भी फोन को स्लो और गर्म करते हैं। समय-समय पर फोन को अपडेट करते रहें और कैश क्लियर करना न भूलें।