- शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन की व्यापक तैयारियां
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर में आगामी पर्व त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. रामनवमी, ईद, सरहुल और हिन्दू नव वर्ष के जुलूसों को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें की गई हैं, और पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की रणनीति बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अलविदा जुमा की नमाज अदा कर मांगी शांति और अमन की दुआ
इसके साथ ही, पर्व त्योहारों में उपद्रवियों से निपटने के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई. एसएसपी के नेतृत्व में इस ड्रिल में पुलिस के जवानों को दो टुकड़ी में बांटकर एक ओर उपद्रवी और दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया. इसमें पानी का फव्वारा, आंसू गैस और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की गई.