फ़तेह लाइव,डेस्क
गृह मंत्रालय (MHA) ने देशभर के सभी राज्यों से कहा है कि वे 7 मई को एक मॉक ड्रिल (अभ्यास) करें, ताकि किसी आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार रह सकें। यह मॉक ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकि यह जांचा जा सके कि अगर युद्ध जैसी कोई स्थिति आ जाए, तो हम कितने तैयार हैं और आम लोग कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
मॉक ड्रिल में ये मुख्य चीजें की जाएंगी:
-
हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे
-
नागरिकों और छात्रों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा
-
ब्लैकआउट (बिजली बंद करने) की प्रक्रिया का अभ्यास किया जाएगा
-
जरूरी इमारतों को ढकने या छिपाने की प्रक्रिया (कैमुफ्लाज) की जाएगी
-
आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की योजना (निकासी योजना) को दोहराया और सुधारा जाएगा
गृह मंत्रालय का कहना है कि यह ड्रिल सभी के लिए ज़रूरी है, ताकि हम किसी भी संकट के समय खुद को और दूसरों को बचा सकें।