फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

गुरुजी शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए गणेश प्रसाद ने केंद्र सरकार से मरणोपरांत गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है. जमशेदपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में गुरुजी विचार मंच द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गणेश प्रसाद ने पुष्प अर्पित कर दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन झारखंड के लाल हैं और भारत रत्न के सही हकदार हैं। गणेश प्रसाद ने गुरुजी के आंदोलनों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान मिलना ही चाहिए। शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग झारखंड में जोर पकड़ रही है, कई नेता और संगठन इस मांग का समर्थन कर रहे हैं।

इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि शिबू सोरेन को बिना समय गंवाए भारत रत्न देने की घोषणा करें।

कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश ने भी कहा कि गुरुजी के त्याग, बलिदान और समाज में योगदान के लिए केंद्र सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version