फतेह लाइव, डेस्क. 

Horoscope : जुलाई का मासिक राशिफल

मेष राशि 

मेष राशि वाले जातक के लिए जुलाई का महीना शुभ माना जा रहा है ये महिना काफी अच्छा रहने वाला हैं। नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह महीना लाभकारी रहेगा, क्योंकि इस माह ऑफिस के कई अधूरे अटके कामों को पूरा करके आप बॉस की नज़र में छा जाने वाले है। छात्रों को यह महीना करियर में कामयाबी दिलाएगा। परिवार की दृष्टि से भी यह समय खुशनुमा रहेगा।

यह भी पढ़े : Guru Purnima 2024 : जानिए कब है गुरु पूर्णिमा, हिंदू धर्म में क्यों होता है खास

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए जुलाई का महीना काफी बदलाव भरा दिख रहा है । व्यापारी वर्ग को इस समयावधि में मानसिक तनाव सम्भव है, क्योंकि इस माह आपको धनलाभ कम होने के कारण आर्थिक समस्या परेशान कर सकती है। परिवार या भाइयों से आपका विवाद हो सकता है। ऐसे में वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा। इस महीने में आपके लव रिश्ते मजबूत होंगे, ऐसी संभावना दिखी दे रही हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले इस माह आपको नौकरी से कहीं अच्छा ऑफर मिलने की संभावना दिख रही हैं। जुलाई का महीना व्यापारियों के लिए आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी प्रदान करने वाला होगा, जिससे धन संचय का योग बनेगा। इस माह आप पत्नी या पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर या विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। जुलाई का महीना आपके करियर में वृद्धि के माध्यम से आपकी दीर्घकालिक इच्छाओं को पूरा करने में आपकी सहायता करेगा।  जुलाई में, निवेश के माध्यम से बड़े लाभ प्राप्त करना संभव है जो करियर और वित्तीय विकास प्रदान करेगा।

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों को इस महीने नया प्यार मिल सकता है। सामान्य तौर पर बुद्धिमत्ता और चतुराई में वृद्धि हो सकती है। मौजूदा विवादों को सुलझाने में कूटनीति का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस अवधि के दौरान जीवनसाथीध्साथी के साथ संबंधों के मामलों में बहस और गलतफहमी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में अहंकार के टकराव को सावधानी से संभालना चाहिए। सिंगल रह रहे लोगों के जीवन में लव पार्टनर आने से लाइफ में चेंजेस दिखाई देंगे। छात्रों को पढ़ाई में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन आप इससे पार पा लेंगे और जीत हासिल करेंगे और अपनी सूझबूझ से इसे अच्छे अवसर में बदल देंगे।

सिंह राशि

​जुलाई में, करियर विकास के अवसर दिखाई दे रहे हैं, जो आपकी आय को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे। अपनी गतिविधियों में सफलता प्राप्त करना और अपने करियर में आगे बढ़ना संभव है।  साथ ही परिवार के साथ आप बहुत अच्छा समय बिताएंगे और कहीं लंबी यात्रा का प्लान भी करेंगे, जो जीवन को खुशियों से भरने वाला साबित होगा। बिजनेसमैन को इस माह व्यापर में सावधानी रखना होगी, वर्ना नुकसान हो सकता है।

​कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए जुलाई 2024 बहुत ही शानदार रहने वाला है। यह माह भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। इस माह अच्छी-खासी जमापूंजी इकठ्ठा करेंगे जो कि आगे चलकर आपके सपनों को साकार करने में काम आएगी। आप जल्द ही अच्छा निवेश भी करने की सोचेंगे, जो लाभकारी रहेगा। इस माह आप जीवनसाथी के साथ एडवेंचर ट्रिप पर भी जा सकते हैं। नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। छात्रों को भी करियर में सफलता प्राप्त होगी।

तुला राशि 

तुला राशि वालों के लिए जुलाई का महीना ठीक ही कहा जा सकता है। इस माह आपको वाणी पर संयम रखना होगा। इस समय अधिक बोलचाल से लव रिलेशन बिगड़ सकते हैं, अतः किसी गलत चक्कर में पड़ने से बचें। नौकरी पेशा को इस समय किसी के द्वारा गुप्त धन की मदद मिल सकती है। व्यापारी जुलाई के माह में व्यवसाय में अच्छा मुनाफा प्राप्त करेंगे और धन को सही जगह इन्वेस्ट भी करेंगे। शादीशुदा जातक यह समय अच्छा बिताएंगे। साथ ही परिवार में नन्हे-मुन्ने के आने की भी संभावना बन रही है। इस माह तुला राशि वाले धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और दान-धर्म में रुपया-पैसा भी खर्च करेंगे।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वाले जातक को परिवार में कुछ अहंकार संबंधी समस्याएँ होंगी।  वित्तीय मामले काफी अच्छे हो सकते हैं। अचानक आय का प्रवाह असामान्य तरीकों से हो सकता है। जुलाई माह में कारोबार में आपके सितारे चमकने वाले हैं। किस्मत का साथ मिलने से मनचाही तरक्की मिलेगी तथा प्रमोशन भी होगा। यह माह बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि धन वृद्धि के निरंतर योग बन रहे हैं। इस महीने पद, प्रतिष्ठा, पैसा, प्रशंसा, कामयाबी सभी कुछ मिलने के योग बन रहे हैं। वृश्चिक वालों को रोमांस के लिए यह समय आपके पक्ष में दिखाई दे रहा है।

धनु राशि 

जुलाई का महीना आपके करियर में अचानक कठिनाइयाँ और गिरावट ला सकता है, इसलिए आपको धैर्य बनाए रखना चाहिए और नुकसान से बचने के लिए अपनी सभी गतिविधियों का ध्यान रखना चाहिए। जुलाई में व्यावसायिक निवेश के कारण बड़े वित्तीय नुकसान हो सकते हैं।  यदि आप नौकरी में हैं तो आपके सितारे जमकर तारीफ दिलाने में मददगार होंगे। इस माह आप किसी बड़ी पार्टी का हिस्सा बनेंगे, जो कि मनमाफिक सफलता और खुशियां प्रदान करेंगी। छात्रों को करियर के क्षेत्र में अच्छी सफलता भी प्राप्त होगी। आपको ससुराल पक्ष से लाभ भी इन दिनों मिल सकता है।

मकर राशि 

मकर राशि वालों के लिए जुलाई माह में भाग्य के सितारे लाभ दिलाने वाले होंगे। इस माह धन-संपत्ति के मामले में भी सितारे फेवरेबल बने हुए हैं। इस कारण कहीं से अचानक धन मिलने के प्रबल संकेत हैं। जुलाई के महीने में रिश्तों के मामले में औसत से ऊपर के परिणाम मिल सकते हैं। पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव और छोटी-मोटी गलतफहमियाँ या अहंकार का टकराव भी हो सकता है। मकर राशि के जातकों के लिए वित्तीय स्थिति मध्यम हो सकती है। इस महीने गुप्त स्रोतों से आय हो सकती है।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए इस माह विवाह बंधन में बंधने के योग बन रहे हैं।  नौकरीपेशा जातक इस माह शानदार उपलब्धि हासिल करेंगे। और पदोन्नति के चलते अच्छा वेतनमान बढ़ने की संभावना है। इस समय आप लव पार्टनर के साथ घूमने भी जा सकते हैं। कुंभ वालों को कारोबार में भी यह माह सफलता प्रदान करेगा। इस समय माता-पिता की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती हैं। इस माह कोई साहसिक निर्णय भी आप ले सकते हैं। यदि साझेदारी में व्यापार करने की सोच रहे हैं तो यह समय अधिक लाभ दिलानेवाला नहीं होगा, अतः पार्टनरशिप में धन संबंधी बड़े फैसले लेने से बचें। रोमांस के लिए भी यह माह ठीक ही कहा जा सकता है।

मीन राशि 

जुलाई में आपको अपनी संपत्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। घर, जमीन, वाहन और संपत्ति खरीदने के अवसर मिल रहे हैं। हालाँकि, अपने फंड के भीतर योजना बनाएँ और अपनी आय के 30ः से ज्यादा की ऋण सीमा को पार न करें। इस माह धन के मामले में सितारे वैसे तो अनुकूल हैं, लेकिन फिर भी सावधानी बहुत जरूरी है। इस माह व्यापारी वर्ग के लिए अनुकूल समय है। इन दिनों वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाइयां आ सकती है, जिससे कि मामला बिगड़ सकता है। अतः वाणी पर ध्यान देना होगा। इस समय नौकरीपेशा को अच्छा ऑफर मिल सकता है। अविवाहितों के लिए भी यह महीना अच्छा पार्टनर दिलाने में मदद करेगा।

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version