- स्थानीय कृषि उत्पादों और हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाएंगे कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता और अन्य विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक का उद्देश्य आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी के समग्र विकास की दिशा तय करना था, जिसमें विशेष रूप से सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जाए, ताकि कोई लाभार्थी छूटने न पाए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : शिवम क्लिनिक में आयोजित रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह
स्थानीय कृषि उत्पादों और हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने की दिशा
उपायुक्त ने बैठक के दौरान स्थानीय कृषि उत्पादों को बाजार में लाने और स्थानीय हस्तशिल्प कलाओं को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने की बात की. उन्होंने कहा कि गोहला पंचायत को एक मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाए, क्योंकि यहाँ कृषि और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इस पंचायत में डोकरा आर्ट और बांस शिल्प जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प को पहचान दिलाने के लिए कारीगरों को प्रशिक्षण, ब्रांडिंग और विपणन की समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : सरदार हरदयाल सिंह की पत्नी स्व. बीबी गुरमीत कौर की अंतिम अरदास में उमड़ी संगत, श्रद्धांजलि देने आये रघुवर दास
स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण पर जोर
बैठक में मुसाबनी प्रखंड में कार्यरत 32 स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने इन समूहों को सब्जी उत्पादन, टमाटर और दाल की खेती से जोड़ने के लिए तकनीकी सहायता और बाजार से सीधे जोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, उत्पाद प्रदर्शन मेलों और विक्रय केंद्रों का आयोजन करने की योजना बनाई गई, ताकि स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिल सके. साथ ही, युवाओं और महिलाओं को कौशल विकास योजनाओं से जोड़ने पर भी ध्यान दिया जाएगा.