फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा साहेब में शनिवार को सीजीपीसी के पूर्व पदाधिकारी एवं साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार हरदयाल सिंह की पत्नी स्व. गुरमीत कौर की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में संगत अरदास में शामिल हुई. माता गुरमीत कौर को श्रद्धांजलि देने विशेष रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे. अरदास से पूर्व हजूरी रागी ने अल्लाही बाणी से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा. उसके पहले हरदयाल सिंह के गृह में गुरुवार 15 तारीख से चल रहे श्री अखंड पाठ साहेब का भोग पड़ा.
यह भी पढ़े : Patamda : आम बागवानी को बाजार से जोड़ने की पहल, प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
अरदास उपरांत स्टेज सचिव की सेवा संभालते हुए सुरजीत सिंह छित्ते ने माता गुरमीत कौर की सेवा भावना पर विस्तार डाला. उसके बाद कार्यकारी प्रधान निशान सिंह, उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू, सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. अंत में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया.
अरदास में ये हुए शामिल, माता गुरमीत कौर को किया याद
तख्त पटना साहेब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, झारखंड सिख कोडिनेशन कमेटी के अध्यक्ष एवं सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान तारा सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह, जेम्को के पूर्व प्रधान जगीर सिंह, इन्दरजीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, परमजीत सिंह काले, जसबीर सिंह, सुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, कुलविनदर सिंह पन्नू, मनजीत सिंह, सतविंदर सिह रोमी, चरणजीत सिह, बलबीर सिंह, दलजीत सिंह, शमशेर सिंह सिद्धू, सतनाम सिंह सिद्धू, जैमल सिह, श्याम सिंह भाटिया, सलाहकार झारखंड सिख कोडिनेशन कमेटी के अवतार सिंह भाटिया, अवतार सिंह पूर्ती, अजैब सिंह, हरविनदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, राजू मारवाह, जोगिंदर सिंह जोगी, गुरदेव सिंह, गुरचरण सिंह भोगल, दलजीत सिंह दल्ली, बलजीत सिंह समेत कई गुरुद्वारों के प्रतिनिधि, सिख स्त्री सत्संग सभा के गणमान्य लोग उपस्थित हुए.