झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी को किया ट्वीट
फ़तेह लाइव,डेस्क
टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल में भर्ती आदित्य प्रमाणिक, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है, की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। उनकी कीमोथेरेपी वर्तमान में बंद है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बुखार, मेडिसिन, बेड चार्ज और अन्य औपचारिक इलाज जारी रखे जा रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब तक फंड पास नहीं होता, तब तक आगे का इलाज संभव नहीं हो पाएगा।
आज जिले के उपायुक्त को फोन किया गया , जिसके बाद डीसी कार्यालय से एपीआरओ ने कॉल किया। उन्होंने बताया कि फंड आने में एक महीने का समय लग सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिविल सर्जन और जिले के उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि बच्चे का इलाज नहीं रुकना चाहिए। इस बीच, समाजसेवी करणदीप सिंह ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को ट्वीट कर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत जल्द से जल्द फंड पास करवाने की मांग की है, ताकि बच्चा शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौट सके।