फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज बलियापुर क्षेत्र अंतर्गत – पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकित बच्चों का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई में गृह भेदन की चोरी का उदभेदन, 4 गिरफ्तार

अंचल अधिकारी सिंह ने सभी नव नामांकित बच्चियों को फूल देकर उनका स्वागत किया और कहा कि पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का उद्देश्य बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बच्चों से बातचीत के दौरान उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की.

इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्वागत समारोह, परिचय सत्र और नए सत्र के लिए तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई. विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को नए सत्र के लिए आवश्यक सामग्री भी वितरित की. बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे विद्यालय में नए दोस्त बनाने और नए अनुभव प्राप्त करने के लिए उत्साहित हैं. अंत में विद्यालय प्रशासन की ओर से बच्चों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया गया कि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version