फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड के रांगामाटिया गांव जाकर संथाली फिल्म अभिनेता स्वर्गीय सुनील हांसदा के परिवार से मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सुनील हांसदा का निधन बीते रविवार को एक बीमारी के कारण हुआ था. मंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा की.

राजनीति और फिल्म जगत में सुनील हांसदा की यादें हमेशा रहेंगी

स्वर्गीय सुनील हांसदा झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक जुझारू कार्यकर्ता भी थे और मंत्री रामदास सोरेन के करीबी मित्र भी थे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, कोषाध्यक्ष पालु माझी, घाटशिला प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, वरिष्ठ नेता संजीवन पातर, सुशील मार्डी, गणेश टुडू, अमन मुर्मू, मुहम्मद सुल्तान अंसारी, शेख सलीम जावेद अख्तर आदि कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version