- आरटीआई कार्यकर्ता संघ की बैठक में फोन धमकी की निंदा, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रखने का संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में आरटीआई कार्यकर्ता संघ की बैठक संपन्न हुई, जिसमें केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल को फोन पर धमकी दिए जाने की कड़ी निंदा की गई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत होकर निंदा प्रस्ताव पारित किया और कहा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं की आवाज को किसी भी प्रकार की धमकी से दबाया नहीं जा सकता. संघ के सदस्यों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी मजबूत करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराना उनका प्रमुख लक्ष्य है. यह मामला पोटका प्रखंड कार्यालय से जुड़ा हुआ है, इसलिए बैठक में मांग की गई कि माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसे गंभीरता से लेकर धमकी देने वाले की पहचान कर सख्त कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम ने पाथरा पंचायत का किया निरीक्षण
आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और समर्थन की बढ़ती मांग
बैठक में यह भी जोर दिया गया कि यदि प्रशासन धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहता है, तो आरटीआई कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. साथ ही यह जांच की भी मांग की गई कि क्या पोटका प्रखंड कार्यालय के किसी कर्मचारी या पदाधिकारी का इस मामले में कोई संलिप्तता है. बैठक में दीपक पातर, बिजय मुखी, विवेक गुप्ता, मासूम खान सहित अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कलम की ताकत से भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना जारी रहेगा.