फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की प्रार्थना सभा में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एसआर दत्ता, प्राइमरी विंग प्रभारी सुजाता वर्मा एवं सह शैक्षिक प्रभारी सास्वती राय पटनायक द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई. इसके उपरांत विद्यालय की कक्षा नौवीं के छात्र गणेश मांडी व आज्ञा नंदा द्वारा सुविचार एवं छात्रा अनुष्का अग्रवाल के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया. जिसमें स्वामी जी के जीवन एवं उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पूर्व निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने अपने वक्तव्य में स्वामी जी के प्रसिद्ध व चर्चित संदेश ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ” द्वारा छात्रों को उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया एवं अपनी योग्यता अनुसार इस सत्र की शैक्षणिक उन्नति व लक्ष्य प्राप्ति के प्रति जागरूक किया. इस कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सृष्टि कुमारी ने किया. विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजित होने का मुख्य उद्देश्य छात्रों व आज की युवा पीढ़ी में एकता, सहयोग, देशप्रेम, साहस, परिश्रम एवं भाईचारे जैसे सदगुणों का विकास करना हैं. अंत में राष्ट्रगान द्वारा प्रार्थना सभा का समापन हुआ.