गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने झोंकी ताकत

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी. जनता से संपर्क कर जेएलकेएम के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का अपार स्नेह मिल रहा है. निश्चित रूप से जनता का आशीवार्द मिला तो जनता की समस्याओं का समाधान कर विकास कार्यों को गति प्रदान की जायेगी.

कहा कि अगर जनता ने उन्हें विधायक के रूप में चुना तो वह अपने वेतन के पैसे को गरीब जनता की सेवा में लगाऊंगा.

गरीब-गुरबों का उत्थान करूंगा. श्री चौरसिया ने कहा कि पीरटांड़ को पर्यटक स्थल बनाया जायेगा. श्री चौरसिया ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्याएं हैं. यहां के जनप्रतिनिधियों सहित झामुमो और भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है.

कहा कि जनता का समर्थन मिला तो आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जायेगा. पलायन की समस्या का समाधान किया जायेगा. गैर मजरूआ जमीन की रजिस्ट्ररी प्रारंभ करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा. चौरसिया ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. बगैर चढ़ावा कोई काम नहीं होता है. इस चुनाव में जनता के आशीर्वाद से वह विधायक बने तो भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा उनका लक्ष्य रहा है. इसके लिए वह निरंतर जनता के हित के कार्यों में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम के प्रति जनता का काफी रूझान देखा जा रहा है. इससे पूर्व उन्होंने कोलडीहा, पहाड़ीडीह, झगरी, अम्बाटांड़ आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version