फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का अंतिम और फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (India VS South Africa Finals) के बीच खेला गया. इसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की. 10 साल के इंतजार का फल भारत को बहुत मीठा मिला. टीम ने साउथ अफ्रिका को कुल 7 रन और 1 विकेट के अंतर से हरा दिया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विहिप बजरंगदल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandeya) ने विकेट लेकर खेल पलट दिया. भारत के लिए ओपनिंग करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने जहां शानदार पारी खेली, वहीं बुमराह (Bumrah) और अर्शदीप (Arshdeep) ने विकेट ली.

बता दें, टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम अपने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेल रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बड़े मैच के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने सेम टीम खिलाने का फैसला लिया है। रोहित और विराट एक बार फिर पारी की शुरुआत करेंगे। दूसरी ओर गेंदबाजी को जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। टीम ने 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में जीता था।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version