- एनआरआई कोटा घोटाले की जांच तेज
फतेह लाइव, रिपोर्टर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल के आठ गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों सहित देशभर में 28 मेडिकल कॉलेजों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई मेडिकल कॉलेज संचालकों के आवासों और संस्थानों पर की गई. ईडी के सूत्रों के अनुसार, यह जांच एनआरआई कोटा में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर अयोग्य छात्रों को बड़ी रकम लेकर दाखिला देने के आरोपों से जुड़ी है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela Police : खरकई नदी से बरामद शव और युवती की हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार
पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ के घर और संस्थान पर छापा
ईडी ने पूर्व माकपा सांसद लक्ष्मण सेठ के हल्दिया स्थित घर और उनकी स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित मेडिकल और डेंटल कॉलेज पर भी छापा मारा. इसके अलावा, बर्धमान, बीरभूम और कोलकाता के तारातला क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेजों में भी तलाशी की गई.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, 40% वृद्धि का प्रस्ताव पेश
सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद सक्रिय हुई ईडी
एनआरआई कोटा से संबंधित भ्रष्टाचार के इस मामले में पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर नाराजगी जताई थी. कोर्ट के निर्देशों के बाद ईडी ने मामले में अपनी जांच तेज कर दी और कई कॉलेजों में छापेमारी की कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें : Galudih : अवैध कोयला लदा एक भारी वाहन जब्त, प्राथमिकी दर्ज
बीरभूम के मेडिकल कॉलेज संचालक पर गंभीर आरोप
बीरभूम में जिस मेडिकल कॉलेज पर तलाशी चल रही है, उसके मालिक मलय पीट पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. वह तृणमूल कांग्रेस नेता अनुव्रत मंडल के करीबी माने जाते हैं और उन पर मवेशी तस्करी और भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप भी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police : साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा को पितृ शोक, संस्कार कल
एनआरआई कोटा में घोटाले का आरोप
जांच एजेंसी के अनुसार, एनआरआई कोटा के तहत फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिए अयोग्य छात्रों को प्रवेश दिलाने के लिए मोटी रकम वसूली गई. ईडी अब इन आरोपों की गहराई से जांच कर रही है और संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है. ईडी की इस कार्रवाई से पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में हड़कंप मचा हुआ है और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है.