5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट

फतेह लाइव, रिपोर्टर

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गया है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं. दिल्ली में पारंपरिक रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही सत्तारूढ़ आप की नजर हैट्रिक पर होगी. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की थी.

इसे भी पढ़ें :  Patna : बिहार में सुबह-सुबह 7.01 तीव्रता की भूकंप के झटके से सहमे लोग

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version