फतेह लाइव, रिपोर्टर

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अभी तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. वहीं तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. जो कि भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से खेला जाएगा. पर्थ टेस्ट में भारत को जीत जबकि एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. गाबा टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के हिसाब से भी अहम है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : लोकल ट्रेलर ऑनर्स ने यूनियन कार्यालय में की बैठक

ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारत ने 1947 में गाबा में अपना पहला मैच खेलने के बाद से अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं. मेहमान टीम ने एक जीता है, एक ड्रॉ किया है और पांच मैचों में हार मिली. 2003 में ये मैच ड्रॉ हुआ था. जब सौरव गांगुली ने भारत की पहली पारी में 144 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि टेस्ट मैच का पूरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो, गाबा ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माना जाता है. 1988 से 2021 के बीच ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अजेय रहा है. हालांकि, भारत से हारने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने एक और मैच गंवाया है. जनवरी 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में उसे हार मिली थी.

इसे भी पढ़ें Potka : एसएसपी किशोर कौशल ने पोटका एवं कोवाली थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

 ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की हो सकती है वापसी

शनिवार 14 दिसंबर से शुरू होने वाले गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. वहीं टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा अमूमन मैच से पहले टॉस के दौरान करेंगी. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा इस मैच में अपनी बल्लेबाजी क्रम में एक बार फिर बदलाव करेंगे, साथ ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है. पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था. जिस कारण टीम इंडिया के इसी बल्लेबाजी क्रम को एडिलेड में दोहराया गया और रोहित शर्मा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. दोनों पारियों में उन्होंने कुल मिलाकर 9 रन ही जोड़े. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन गाबा टेस्ट में अपने नियमित ओपनिंग पोजिशन पर ही खेलते हुए नजर सकते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version