• कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वर्ग 6 के लिए छात्राओं के चयन की बैठक सम्पन्न

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पेटरवार प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तेनुघाट में 2025-26 के लिए वर्ग 6 में छात्राओं के नामांकन के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो ने की. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश कुमार महतो, कल्याण पदाधिकारी कृष्णा दौराई बुरु, प्रभारी प्रधानाचार्य पूजा जायसवाल, शिक्षा विभाग के कौशल कुमार, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परगना मरांडी, और शिक्षिका सावित्री हेंब्रम भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन और स्वच्छता योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

अल्पसंख्यक छात्रों के नामांकन के लिए चल रही प्रेरणा प्रक्रिया

बैठक में ओबीसी के 27, एसटी के 16, एससी के 08 और बीपीएल के 19 छात्राओं का चयन किया गया. वहीं, मुकेश महतो ने बताया कि अल्पसंख्यक श्रेणी के 05 छात्रों का नामांकन अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इस मामले में छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है और जैसे ही आवेदन प्राप्त होंगे, उनका नामांकन जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version