फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड का एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को पिछले दिनों कैबिनेट के बैठक में 24 साल बाद स्वतंत्र इकाई घोषित कर दिया गया था. इस संबंध में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा 26 फरवरी को अधिसूचना प्रकाशित की गई थी.
इसके बाद कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा गुरुवार को अधिसूचना प्रकाशित किया गया. बता दें कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के स्वतंत्र इकाई घोषित करने के संबंध में कॉलेज के छात्र अमर तिवारी एवं अन्य इसके लिए लगातार मांग कर रहे थे. छात्र मामले को हाई कोर्ट में भी लेकर गए थे. विभाग ने बताया कि स्वतंत्र इकाई घोषित होने के पश्चात पदों की सृजन की कार्रवाई की जाएगी.