- विद्यार्थियों में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का किया प्रयास
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल में बृहस्पतिवार को प्रातः 9:00 बजे से दांतों की जांच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का आयोजन डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की NSS इकाई के सहयोग से किया गया डॉक्टर अनीश कुमार श्रीवास्तव ने कक्षा 6 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों के दांतों की जांच की इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम तिवारी, उप प्रधानाचार्या सी. कनकधारा, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की उपप्राचार्या डॉक्टर मोनिका उप्पल और NSS की प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे
इसे भी पढ़ें : Fateh Live Special : ब्रांड मोदी से चलती है विरोधियों की भी रोजी-रोटीः प्रो.संजय द्विवेदी
विद्यार्थियों को दांतों की देखभाल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दांतों की समस्याओं का सही समय पर पता लगाना था शिविर में कई विद्यार्थियों के दांतों और मसूड़ों में समस्याएं पाई गईं दंत चिकित्सक ने उन्हें उचित उपचार और सलाह दी, साथ ही दवाइयां भी वितरित कीं इस शिविर के दौरान विद्यार्थियों को दांतों की देखभाल और स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई NSS द्वारा आयोजित यह शिविर डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल में सफल रहा और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली.