फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































सर्वधर्म सद्भावना समिति के तत्वधान में कांग्रेस नेता स्वर्गीय विजय सिन्हा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन जुगसलाई गर्ल्स स्कूल प्रांगण में किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर के लिए फोर्टिस अस्पताल की टीम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने अपना सहयोग एवं सेवा दिया। जिसमे प्रमुख रूप से स्त्री विशेषज्ञ डॉ किरण सिंह, सिशुरोग विशेषज्ञ डॉ गांगुली, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कैम्प मैनेजर बिकेश सिन्हा, संजीवनी नेत्रालय आदि डॉ लोग ने अपना सेवा दिया। कूल 203 लोगों का इलाज इस कैम्प के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य एवं विषित अतिथि के रूप में जुगसलाई विधान सभा के माननीय विधायक श्री मंगल कलंदी, जमशेदपुर के पूर्व संसद डॉ अजय कुमार उपस्थित रहे। जाँच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, पूर्व सिविल सर्जन ए के लाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव के के शुक्ल, सचिव महेंद्र मिश्रा, सरदार सैलेंद्र सिंह, जोगी मिश्रा, रखी श्रीवास्तव, नलिनी सिन्हा, चंदन जयसवाल, शब्बाना, नीरज श्रीवास्तव, लाल चंद , मनमोहन, संतोष सिन्हा, रणजीत सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सनी सिन्हा, रवि शंकर तिवारी, ज्योति कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित हुए।