- कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर छात्रों ने प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी जगह बनाई, प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आरडी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी (एनटीटीएफ) एवं टाटा स्टील फाउंडेशन में 2022-2025 बैच के छात्रों के लिए ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण से कैंपस सिलेक्शन में उम्दा प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी जगह बनाई. यह देखकर संस्थान से जुड़े शिक्षक और स्टाफ सदस्य गौरवान्वित हैं. चयनित कंपनियों में फैनुक, बामर लॉरी, स्पार्क मिंडा, एडवर्ब, श्नीडर इलेक्ट्रिक, डॉ रेड्डी, हिंदाल्को, आरकेएफएल, टाटा ब्लूस्कोप, मैकिनो, टैफे, एनएमट्रॉनिक्स, रोसा टेक और टाटा एडवांस जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. छात्रों ने अपनी मेहनत से ना केवल सफलता हासिल की, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का एक उदाहरण प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने जमशेदपुर ब्लड बैंक के कार्यों को सराहा
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य प्रीता जॉन और उपप्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. प्राचार्य ने इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ‘तकनीकी शिक्षा’ को देश की आवश्यकता बताया. उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यही सफलता का मूल मंत्र है. उन्होंने कहा, “आपका समर्पण और कठोर अनुशासन ही आपको जीवन में सफलता की ओर अग्रसर करेगा.” इसके बाद लीड इंस्टीट्यूशंस टाटा स्टील फाउंडेशन के श्री बीके सिंह ने प्रेरणा स्रोत संबोधन दिया और सभी चयनित छात्रों को ऑफर लेटर वितरित किए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, महिला और पुरुष हुए शिकार
सभी चयनित छात्र मेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टूल एंड डाई मेकिंग और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के फ़ाइनल ईयर के थे. उनके कठिन परिश्रम और समर्पण ने उन्हें यह सफलता दिलाई और उन्होंने अपनी पेशेवर यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया. संस्थान ने इस मौके पर यह भी बताया कि छात्रों को औसतन 3.51 लाख का वेतन मिल रहा है, जो न्यूनतम 3.1 लाख से लेकर अधिकतम 5.1 लाख तक है, जिसमें दुबई में 12.1 लाख वेतन का विदेश प्लेसमेंट भी शामिल है. यह सब एनटीटीएफ के उच्च मानकों और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाण है. संस्थान ने अपने संकाय सदस्यों, प्रशिक्षण अधिकारियों, और प्लेसमेंट टीम को भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह सफलता संभव हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रेल पटरी से बरामद हुआ अज्ञात महिला का शव
इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य रमेश राय, प्लेसमेंट अधिकारी नेहा और मिथिला, हरीश कुमार, दीपक सरकार, वीणा, निरंजन कुमार, इतिश्री, आचार्य, शिवाप्रसाद, स्मृति, पल्लवी, शिल्पा, ज्योति, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, नकुल और अन्य सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. संस्थान ने यह भी सुनिश्चित किया कि केवल तकनीकी दृष्टिकोण से कुशल पेशेवरों का निर्माण न हो, बल्कि ऐसे जिम्मेदार और नैतिक व्यक्तियों का भी निर्माण हो, जो उद्योग के बदलते परिदृश्य में अपनी भूमिका निभा सकें. एनटीटीएफ का यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक नई शुरुआत और सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम था.