फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के चांदनी चौक कबीर मंदिर के पास रहने वाली 20 वर्षीय रानी कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बिहार के पश्चिमी चंपारण से रानी की मां कुंती देवी तथा चाचा मनोज राम शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की है, जिसमें उन्होंने दामाद इकबाल राम के द्वारा गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है. शिकायत में बताया गया है कि इकबाल अक्सर दहेज़ के लिए उनकी बेटी से मारपीट करता था.

रानी कुमारी की शादी 21 फरवरी 2024 को पश्चिमी चंपारण के ही रहने वाले और रेलकर्मी इकबाल राम हुई थी. शादी के बाद इकबाल का ट्रांसफर जमशेदपुर में हो गया और वह यहां आकर भाड़े के मकान में रह रहा था. रानी की मां कुंती देवी और चाचा मनोज राम ने बताया कि उन्होंने करीब 20 लाख रुपए खर्च कर उसकी शादी की थी. भरपूर दहेज दिया था. शादी के बाद 2 महीने सब कुछ ठीक रहा.

उसके बाद इकबाल राम द्वारा 10 लाख रुपया और चार चक्का वाहन का की मांग की जाने लगी. तब रानी कुमारी के मायके वालों ने यह मांग पूरा करने से इनकार कर दिया. उसके बाद इकबाल राम द्वारा अपनी पत्नी रानी कुमारी को प्रताड़ित किया जाने लगा.

इसकी शिकायत रानी ने परसुडीह के थाना प्रभारी से लिखित रूप में की थी, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे इकबाल की हिम्मत बढ़ी और अंतत उसने अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी और हत्या को दुर्घटना साबित करने के लिए शव को तीन तल्ले से नीचे फेंक दिया.

शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान रानी कुमारी के पति इकबाल राम भी मौजूद था. रानी कुमारी के रिश्तेदारों ने यहां उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने बीच बचाव कर इकबाल को बचाया और अपने संरक्षण में रखा
रानी ने परसुडीह थाना में शिकायत देते हुए बताया था कि उसका पति इकबाल तथा देवर संदीप कुमार दहेज के लिए उसे मारते हैं. उन लोगों ने मुझे पीटा जिससे मेरे दो महीने का बच्चा गर्भ में ही मर गया। जिसे गिराना पड़ा.

दहेज के लिए मेरा पति मुझे मारने की धमकी देता है और कहता है कि वह दूसरी शादी कर लेगा.
परसुडीह थाना प्रभारी फैज आलम के अनुसार महिला के गले पर निशान मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई होगी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है. इधर पुलिस इकबाल राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version