फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान के दूसरे दिन संध्या बेला विधिवत रूप से छठ वृत्तियां ने खरना पूजा की। इस मौके पर तमाम छठवर्तियों ने पूरे विधि विधान एवं पूर्ण शुद्ध रूप से के अनुसार लकड़ी की आग पर खीर आदि का प्रसाद बनाया और पूजा अर्चना की तथा इसे तथा ग्रहण किया। वहीं, इस पावन मौके पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियो के रिश्तेदार जान पहचान वालो ने एक दूसरे के यहां जाकर छठी मैया को माथा टेका तथा प्रसाद ग्रहण किया।
गौरतलब है कि पिछले कई दशक से गिरिडीह में छठ पूजा काफी व्यापक पैमाने पर की जाती रही है तथा बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा करते हैं। इसी को लेकर इस साल भी गिरिडीह में छठ पूजा अनुष्ठान व्यापक पैमाने पर छठ पूजा की जा रही है और शहर का पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा है।