फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता एवं अभिभावकों के लिए क्विज़ का आयोजन किया गया. यह दानों प्रतियोगिता साकची हाई स्कूल परिसर में आयोजित की गई थी, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के कुल 422 छात्र-छात्राओं ने तथा क्विज़ में कुल 188 अभिभावकों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सेवाश्रम संघ स्कूल के प्रधान अध्यापिका, डॉक्टर काकोली गुहा और विशिष्ट अतिथि के रूप में साकची उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रणव घोष ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने स्वागत भाषण दिया.
प्रतियोगिता में शहर के प्रसिद्ध कलाकार श्री बिप्लब दा, सुवेंदु विश्वास, अमृता सेन, नान्टू देवनाथ और सुमंत घोष निर्णायक की भूमिका में उपस्थित थे. प्रतियोगिता का परिणाम फरवरी माह में प्रकाशित किया जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेपाल दास, उदय सोम, बनोश्री सरकार, शुभ्रा दास, गोविंदो मुखर्जी, रंजीत मित्रा, अरूप चौधरी, अरुण दासगुप्ता, तरुण बोस, अरुण विश्वास, चित्रदीप भट्टाचार्य, पुरवी दत्ता, सोमा मुखर्जी, प्रसेनजीत बरुआ, बाबूलाल चक्रवर्ती तथा महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
कार्यक्रम का संचालन नेपाल दास, क्विज़ का संचालन गोबिंद मुखर्जी एवं अरुण विश्वास और धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी घोष ने किया.