- पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया दीप प्रज्वलन एवं सम्मान वितरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मॉडल बुंडू पंचायत की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुरुवार को बुंडू स्थित वीणा परिषद मेला टांड़ परिसर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. महतो, बोकारो जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता देवी, उप प्रमुख सीमा देवी एवं मुखिया निहारिका सुकृति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, विभिन्न विभागों के कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शिवभक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेगा नीलकंठ महादेव संघ का नौवां भजन संध्या और महा भंडारा
बुंडू पंचायत के योगदान को किया गया रेखांकित
सम्मान पाने वालों में शिक्षक, सेवानिवृत्त अधिकारी, डीलर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, प्रेस मीडिया, कंप्यूटर ऑपरेटर, डॉक्टर, बैंक कर्मी तथा कई समाजसेवी शामिल थे. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने पंचायत के कार्यों की खुले दिल से सराहना की. कार्यक्रम का संचालन मुमताज अंसारी ने कुशलता से किया और उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना को लेकर पंजीकरण में तेजी, क्लबों को जल्द मिलेगा ₹25,000 का अनुदान
पंचायत की भूमिका और विकास की सराहना
पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत स्तर पर इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यह लोगों को प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि बुंडू पंचायत ने अल्प समय में स्वच्छता, शिक्षा, पेयजल, सड़क मरम्मत जैसे क्षेत्रों में जो कार्य किया है, वह अनुकरणीय है. उन्होंने मुखिया निहारिका सुकृति की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना है और वे इस दिशा में लगातार कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें : Potka : हल्दीपोखर पंचायत भवन में किशोरी सभा का आयोजन, बाल विवाह एवं शिक्षा पर दिया गया जोर
पंचायत प्रतिनिधियों और जनसहयोग का महत्व
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी पंचायत मुखिया निहारिका सुकृति को उनके नेतृत्व और समाजसेवा के लिए सम्मानित किया. अंचलाधिकारी अशोक राम, उप मुखिया चन्दना डे, गणेश रजवार, रितेश सिन्हा, भोला प्रसाद, सिना नायक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि पंचायत और जनता के बीच समन्वय ही क्षेत्र के समग्र विकास की कुंजी है. इस तरह के आयोजन समाज में न केवल सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाजसेवा के प्रति लोगों को प्रेरित भी करते हैं.