फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के हरकटवा नदी के समीप हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई है, जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हैं जिसमें दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को  बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह के पुराने पुलिस लाइन बरवाडीह स्थित जय माता दी मार्बल दुकान के मालिक प्रेम साव किसी काम से गिरिडीह से खुखरा जा रहे थे.  इस मौके पर उनके साथ कार में तीन अन्य लोग भी सवार थे. जैसे ही उनकी कार हरकटवा नदी के समीप पहुंची तो वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाडी असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी. जिसमे वाहन चला रहे गिरिडीह निवासी प्रेम साव एवं अन्य तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मामले की जानकारी खुखरा थाना प्रभारी को दी गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंततः जागा रेल प्रशासन, सड़क मरम्मत करने की दिशा में शुरू की पहल

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में अपने वाहन से प्रेम साव सहित तीनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने प्रेम साव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य व्यक्ति की प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद घायलो को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम ‌पसरा हुआ है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version