• पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना चौक के निकट हुई दुर्घटना में साइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट (बोकारो) के पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत के ओरदाना चौक के पास बुधवार को मोटरसाइकिल और साइकिल के टक्कर की घटना हुई. इस हादसे में साइकिल सवार 62 वर्षीय गणेश महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. गणेश महतो सब्जी बेचने के लिए साइकिल पर साडम जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण गणेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त एवं एसएसपी ने ईद उल अज़हा पर्व को लेकर केन्द्रीय शांति समिति के साथ की बैठक

मोटरसाइकिल सवार युवक तेनुघाट की ओर भागने लगे, लेकिन रास्ते में चिनियागाढा मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई. इस गिरने से मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों में प्रदीप सोरेन (22 वर्ष), बादल सोरेन (17 वर्ष) और विजय टुडू (17 वर्ष) शामिल हैं. घायल प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उसके सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं जबकि बादल और विजय को मामूली चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नमन परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी पीयूष पांडेय से की शिष्टाचार मुलाकात, दी सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं

पेटरवार थाना पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया. वहीं, मृतक गणेश महतो का शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया गया. पुलिस ने घायल बादल और विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version