फतेह लाइव, रिपोर्टर 

अफीम तस्करी के खिलाफ रांची पुलिस ने एससपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है. इस बार पुलिस ने रांची के नामकुम इलाके से साढ़े तीन करोड़ का डोडा (अफीम का फल) बरामद करते हुए हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

रांची एससपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि तुपुदाना होते हुए अफीम की बड़ी खेप राजस्थान के लिए निकलने वाला है.सूचना के सत्यापन के बाद हेडक्वाटर डीएसपी अमर पांडेय और नामकुम, खरसीदाग थाने की टीम ने खूंटी से रांची और रांची से जमशेदपुर जाने वाले सड़क पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान खरसीदाग ओपी के हुआंगहातु के पास एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया.

ट्रक की तलाशी लेने पर 158 बोरा डोडा (अफीम का फल) बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार बरामद डोडे की बाजार में अनुमानित कीमत साढ़े तीन करोड़ से अधिक है.छापेमारी के दौरान हरपाल सिंह नाम के अफीम तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हरपाल सिंह खुद ही ट्रक का मालिक है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के रहने वाले अशोक के कहने पर अफीम लेने के लिए झारखंड आया हुआ था.

वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस ने रांची के पुंदाग इलाके से चार ड्रग्स पैडलर को भी गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर के पास से 237 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स में मतियुल रहमान, फैजल अंसारी, दानिश खान और मो रिजवान शामिल है.

रांची एससपी चंदन सिन्हा ने बताया कि नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. नामकुम से डोडे (अफीम के फल) की बड़ी खेप पकड़ी गई है. वही पुंदाग से चार ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों का कनेक्शन अंतरराज्यीय गिरोह से है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version