• ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर किया भाग लिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के हितवासा गांव में पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी, वन अधिनियम समिति और ग्राम सभा हितवासा के संयुक्त तत्वावधान में जंगल मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन वृक्षारोपण के साथ हुआ, जिसमें महिलाओं ने आम के वृक्ष और पुरुषों ने कटहल के वृक्ष लगाए. इसके बाद जंगल के विभिन्न फल, मुल, कंद की प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से अवलोकन किया. मेला में वन्य चिकित्सा के बारे में ग्रामीण वैधों का सम्मेलन भी हुआ.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जुगसलाई में पिस्टल के साथ बदमाश पकड़ाया, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना

जंगल मेला में खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

जंगल मेला के दौरान बच्चों के लिए “जंगल को जानो” खेलकूद का आयोजन हुआ. इसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें चार बालिका टीमों ने भाग लिया. मेला के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया. मेले के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और सम्मान दिया गया. इस आयोजन में पर्यावरण चेतना केंद्र के निदेशक सिद्धेश्वर सरदार, ग्राम प्रधान भागीरथ सरदार, मुखिया पुष्पलता मुंडा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version