खासमहल चौक तक रोष मार्च निकाल आतंकवाद के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, मौन भी रखा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में गत दिनों हुए आतंकी हमले को देशवासी भूला नहीं पा रहे हैं. चहूं ओर घटना को लेकर आतंकवाद के सफाये की मांग को लेकर लोग आग बबूला दिखाई दे रहे हैं. शुक्रवार को जमशेदपुर के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा से भी घटना को लेकर रोष प्रकट करते हुए एक कैंडेल मार्च निकाला गया. यह मार्च गुरुद्वारा से निकलकर खासमहल चौक और फिर गुरुद्वारा आकर समाप्त हुआ.

हाथों में मोमबत्तीयां लिए इस मार्च में शामिल लोगों (बड़े और बुजुर्गों) ने पाकिस्तान से पनप रहे आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और सैलानियों पर हुए कायराना जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की. सभी ने केंद्र की सरकार से घटना का बदला लेने की आवाज उठाई. इस दौरान खासमहल चौक पर दो मिनट का मौन भी रखा गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस कार्यक्रम की अगुवाई गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह ने की, जबकि इसमें शामिल लोगों में मुख्य रूप से पंसस श्वेता जैन, समाजसेवी नवीन जैन, सरजामदा गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह, सुंदरनगर के प्रधान मलकीत सिंह, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के वरीय उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह टीटू, ऑडिटर रंजीत सिंह मठारू, दर्शन सिंह बंटी, बैजू भाई, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, जसविंदर कौर, जसबीर कौर, जसपाल कौर, कुलदीप कौर, राज कौर, सुखजिन्दर कौर, सोनी कौर, मंजीत कौर, जगदीश कौर, नौजवान सभा के प्रधान तरणदीप सिंह, अमन, बॉबी, पूर्व प्रधान छोटू सिंह आदि हैं.

सभी ने ही घटना की पुरजोर निंदा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उम्मीद जताई कि वह जल्द ही देश के लोगों को घटना को लेकर कोई बड़ा रिजल्ट देंगे, जिससे दोबारा देश के अंदर ऐसी घटना घटित नहीं हो.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version