फतेह लाइव, रिपोर्टर


टेल्को थाना क्षेत्र स्थित ज्योतिनगर में एक पेंटर की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. मृतक की पहचान 37 वर्षीय विश्वजीत राय के रूप में हुई है, जो गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गुड़ाबांदा जयरा टोला का निवासी था. वह ज्योतिनगर में सतेंद्र साहू के घर पर पेंटिंग का काम कर रहा था. गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जब वह दीवार पर पेंट करने के लिए सीढ़ी पर चढ़ा, तो दीवार खिसकने से वह फिसलकर नीचे गिर गया. उसे तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट : कुलविन्दर
मृतक के साले ने बताया कि विश्वजीत राय मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था, लेकिन वह पिछले कई सालों से अपने ससुराल गोविंदपुर में रहकर पेंटिंग का काम कर रहा था. उसके चार बच्चे हैं. घटना के बाद मकान मालिक ने मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये और ठेकेदार ने 1 लाख 70 हजार रुपये की मदद देने का वादा किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.