- डीवीसी बोकारो थर्मल ने स्थानीय बच्चों के लिए स्वच्छता विषयक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन द्वारा बोकारो क्लब में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रबंधक (मानव संसाधन) संज्ञा दास, उप प्रबंधक एस ए अशरफ सहित अन्य अधिकारियों ने किया.
इसे भी पढ़ें : विश्वपटल पर देशहित की बात और राजनीतिक धींगामुश्ती
बोकारो में स्वच्छता जागरूकता के लिए विशेष अभियान
प्रतियोगिता के निर्णायक बोकारो थर्मल की आरती कुमारी एवं कथारा के गौरव कुमार थे. बच्चों ने स्वच्छता विषय पर सुंदर पेंटिंग बनाकर प्रतियोगिता को रोचक बनाया. अभिभावक भी इस आयोजन में बच्चों के साथ मौजूद रहे.