- “उड़ान भारत” पहल से वंचित बच्चों को मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा का अवसर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू के छात्रों ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘उड़ान भारत’ नामक सामाजिक पहल की शुरुआत की है. इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकें. इस पहल का उद्घाटन समारोह कॉलेज में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की मुखिया गुड्डी देवी और कॉलेज के प्राचार्य संजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों की इस पहल को सराहा. उन्होंने कहा, “शिक्षा समाज के विकास की कुंजी है, और ‘उड़ान भारत’ एक सराहनीय प्रयास है, जिसे हर संभव सहयोग मिलेगा.”
इसे भी पढ़ें : Baliyapur : आज के दिन खास होता है आमटाल पातालफोड़ बूढ़ा बाबा का पूजा अर्चना
समाज में बदलाव लाने के लिए “उड़ान भारत” पहल की शुरुआत
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य संजय सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह की पहल छात्रों की सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय कराती है. यह न केवल शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देगी, बल्कि जरूरतमंद बच्चों के भविष्य को भी उज्जवल बनाएगी.” इस कार्यक्रम में कॉलेज के कई प्रोफेसर और स्टाफ भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पहल को प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यक्रम में “उड़ान भारत” टीम के सदस्य संदीपेश कुमार, निशिकांत कुमार, साक्षी, रोशनी, रोमा और अन्य छात्रों ने मिलकर इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. इस पहल से क्षेत्र के वंचित बच्चों के लिए शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे और यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा.