फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जुगसलाई में मंगलवार रात मोहर्रम जुलुस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस संबंध में मौके पर तैनात दंडाधिकारी प्रेम प्रकाश हेंब्रम के बयान पर जुगसलाई थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शांति भंग करने का प्रयास करने और आदेश का उलंघ्घन करने का मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मनमोहन सिंह को सम्मानित करे सिख पंथ, जत्थेदार को कुलविंदर सिंह ने पत्र लिखा

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि एक युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके खिलाफ दंडाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जाए. इस संबंध में उक्त युवक को आरोपी बनाया गया है.

बता दे कि मंगलवार को मोहर्रम जुलुस के दौरान जुगसलाई में एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था. झंडा लहराते हुए युवक का एक वीडियो वायरल हुआ था. धीरे-धीरे यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर फैल गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. वहीं डीएसपी तौकिर आलम ने कहा कि पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version