फ़तेह लाइव,रिपोर्ट
देश भर की तरह झारखंड के औद्योगिक नगर जमशेदपुर में भी पंचायती राज दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परिषद के सभी प्रमुख पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था की महत्ता को रेखांकित करना और स्थानीय समस्याओं पर विचार-मंथन का एक साझा मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने पंचायती राज व्यवस्था के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी जिला परिषद सदस्यों के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पंचायती राज से जुड़े कार्यकर्ता, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर पंचायती राज की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया और ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करने की अपील की।