फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भोला बगान के पास मंगलवार सुबह नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में थाना प्रभारी ने मामले को आत्महत्या की आशंका बताते हुए कहा कि यह आत्महत्या है या हत्या, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों को खंगाल रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी जांची जा रही है, ताकि युवक की पहचान और घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
