इलाके के मेन माफिया आबिद को तड़ीपार करवाने की कार्रवाई के बाद एक्शन मोड में हैं थाना प्रभारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर करारी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह बाजार समिति के पास गुरुवार देर रात छापेमारी के दौरान की गई.

पुलिस ने मौके से रतन बास्ते उर्फ बुतरू और रौशन बारला को 18 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा. दोनों आरोपी पहले से पुलिस की नजर में थे, लेकिन पहली बार गिरफ्त में आए हैं. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने घटना के संबंध में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

एफआईआर में बाहागढ़ निवासी रतन बास्ते, बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी घटरापाड़ा का रौशन बारला, मानगो निवासी इरफान और एक अन्य का नाम शामिल है. इनमें से मंझला और इरफान छापेमारी के दौरान फरार हो गए. मालूम हो कि एसएसपी पियूष पांडे इन दिनों नशे के व्यापार को जड़ से उखाड़ने के लिए गंभीर है. तभी से नशा के विरुद्ध जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. परसुडीह के बाजार समिति के आसपास बहुत भारी मात्रा में कारोबार चलता है?

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version