L.B. Shashtri.
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
संयुक्त केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी सरायकेला-खरसावां जिला के अध्यक्ष ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की अध्यक्षता में रविवार को आदित्यपुर स्थित उनके आवास पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में आदित्यपुर और गम्हरिया के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंड के पूजा कमेटी के अध्यक्ष और सचिव मौजूद थे. अरविंद सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा कमेटी में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो ताकि कमेटी सशक्त बने.
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के माध्यम से समाज को जोड़ने की अच्छी परंपरा चली आ रही है इसे बचाकर रखना की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि पांचवी पूजा से लेकर दसवीं पूजा तक शराब पर पूरी तरह से पाबंदी होनी. अरविंद सिंह कहा कि ट्रॉफिक व्यवस्था पर भी कमेटी के लोग पहल करें. इस मौके पर उपस्थित विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष सचिव सुझाव और प्रस्ताव रखें, जिससे सभी की सहमति से पारित किया गया.
इन प्रस्ताव पर चर्चा :
1.कमेटी में युवा और महिलाओं को जोड़ा जाए.
2.खरकाई ब्रिज से नदी में कचरा नहीं फेंका जाए.
3.आदित्यपुर से कंदरा तक मुख्य सड़क की सभी लाइट दुरुस्त की जाए.
4.पानी, बिजली और साफ सफाई की जाए.
5.स्थानीय एवं जिला प्रशासन के मदद से विधि व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की जाए.
6.पंचमी से लेकर दसवीं पूजा तक शराब की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाया जाए.
7आदित्यपुर गम्हरिया के विभिन्न शाखा सड़कों की मरम्मत की जाए.
8 केंद्रीय कमेटी की मजबूती के लिए सदस्य अभियान चलाया जाए.
9.कमेटी कमेटी का विस्तार कर पर पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेवारी दी जाए.
10.आदित्यपुर और गम्हरिया में दुर्गा पूजा मैदान की सुरक्षा की जाए.
11.हरि ओम नगर जाने वाली सड़क के पास टाटा – कंदरा मुख्य सड़क पर ओवर ब्रिज बनाया जाए.
बैठक में ये रहे मौजूद
मां भवानी यूथ क्लब के अंबुज कुमार, गम्हरिया दुर्गा पूजा कमेटी के फूलकांत झा, श्रीराम ठाकुर, प्रफुल चंद्र गोराई, अजय सिंह, उत्तम पात्रो, विकास सिन्हा, मनीष सिन्हा, लक्ष्मण राय, राजकुमारी देवी, भगवान सिंह, अमित प्रमाणिक, शंभू दयाल मोदी, राजीव रंजन सिंह, मनीष कुमार सिंह, उत्तम होरे, यूके सिंह, ब्रिज पंडित सिन्हा, मंगल सिंह, महेश्वर कुमार के अलावा विभिन्न पूजा कमेटियों के पदाधिकारी मौजूद रहे.