फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बोड़ाम व पटमदा प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में शनिवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बीच बिल माफ प्रमाणपत्र अपने हाथों में वितरण किया। इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की शुरूआत की है। जिसके तहत लोगों के पुराने बकाया बिजली बिल माफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से राज्य के लाखों गरीब परिवारों को फायदा होगा।
उनके ऊपर बिजली बिल का बोझ भी कम होगा। उन्होंने कहा कि पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के कुल 16757 उपभोक्ताओं का 21 करोड़ 5 लाख रुपये बिल माफ किया गया है। विधायक कालिंदी ने कहा कि हेमंत सरकार की इस योजना से ना केवल लोगों के जीवनस्तर में सुधार होगा बल्कि उनके वित्तीय बोझ में भी कमी आएगी। हेमंत सोरेन सरकार की यह योजना झारखंड की आम जनता के लिए कारगर साबित होगा। इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, कनीय अभियंता अमीर हमजा, जिला पार्षद गीतांजली महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, माणिक महतो, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, अश्विनी महतो, दीपंकर महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।