- सड़क हादसे ने गांव में फैलाई शोक की लहर, प्रशासन ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पटमदा के बामनी चौक पर रविवार को तेज रफ्तार अज्ञात कार की चपेट में आए बामनी टोला बड़डीह निवासी पदन माझी (47 वर्ष) की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई. गंभीर हालत में अस्पताल लाए गए पदन माझी को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में परिजनों की मौजूदगी में उनका पोस्टमार्टम कराया गया. इस हादसे में एक अन्य युवक बबलू हेंब्रम भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज टीएमएच में जारी है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में वट सावित्री पूजा के लिए सुहागिनों ने बरगद के पेड़ के चारों ओर 16 श्रृंगार किये
सड़क हादसों में सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी
प्रशासन ने घटना के बाद तेजी से कदम उठाए. पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मृतक के परिजन और ग्रामीण दोषी वाहन चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है.