फतेह लाइव, रिपोर्टर।

खाजेकलां गंगा घाट (पटना सिटी) पर मिट्टी धंसने से कई लोग दलदल में फंस गए। उस वक्त छठव्रती गंगा घाट पर अर्घ्य देने उतरे थे। तभी गंगा किनारे की मिट्टी धंसने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक नदी किनारे की मिट्टी धंसने लगी। मिट्टी धंसने से कई लोग पानी में गिर गए। आनन-फानन में ड्यूटी में तैनात एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और दलदल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। खाजेकलां थाना अध्यक्ष ने बताया कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते दलदल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार पटना सिटी के खाजेकला घाट पर छठ पर्व के संध्याकालीन अर्ध के समय मिटटी धंस गई, जिसमें कई महिला, पुरुष और बच्चे फंस गये। घटना पर मौजूद लोगों और प्रशासन की मदद से उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया। पुलिस के द्वारा सूचना देने पर एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई। हालांकि इस हादसे में सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटनाक्रम

घटना के संबंध में घाट पर मौजूद लोगों का कहना है कि संध्याकालीन अर्ध देने जैसे ही लोग छठ घाट पर पहुंचे, अचानक घाट की मिट्टी धंसने लगी, जिस वजह से वहां भगदड़ मच गयी। कई लोगों ने तो वहां से भाग कर जैसे तैसे अपनी जान बचायी जबकि कई लोग उस मिटटी में फंस गये। मिटटी और दलदली जमीन में कई महिला, पुरुष और बच्चे फंस गए। भगदड़ मचते ही वहां मौजूद पुलिस उस तरफ दौड़ पड़ी। घाट पर मौजूद कुछ लोग मिटटी में फंसे लोगों को निकलने में जुट गए। फिर पुलिस के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। घटना के संबंध में खाजेकला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हादसे में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि दलदल के कारण छठ घाट की मिट्टी में लोग फंस गये थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version