- महावीर मंदिर न्यास के सचिव भी रहे
फतेह लाइव रिपोर्टर
महावीर मंदिर न्यास के सिचव और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. आज सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, उसके बाद तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया,जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका. आचार्य किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे आवास से शुरू होगी. घर से महावीर वात्सल्य अस्पताल होते हुए महावीर मंदिर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. हाजीपुर के कोनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.जब देश में वीपी सिंह की सरकार थी उस वक्त आचार्य किशोर कुणाल को केंद्र सरकार ने विश्व हिन्दू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता के लिए विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था. पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के समधी भी थे. अशोक चौधरी की बेटी शांभवी की शादी किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल से हुई है. किशोर कुणाल के निधन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवालक जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शोक जताया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेसियों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
महावीर न्यास के सचिव थे कुणाल किशोर
आचार्य कुणाल किशोर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मंदिर न्यास के सचिव भी थे. महावीर मंदिर न्यास बोर्ड पटना में कई स्कूलों और केंसर अस्पताल का संचालन करती है. आचार्य कुणाल किशोर राजधारी पटना में ज्ञान निकेतन जैसे चर्चित स्कूल की स्थापना भी की.
इसे भी पढ़ें : Sindri : ठाकुर अनुकूल चंद्र की 137वीं जयंती गुरुद्वारा में मनाई गई
सीएम नीतीश डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशोर कुणाल के निधन पर शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि आचार्य कुणाल किशोर एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील पदाधिकारी थे. उन्होंने महावीर न्यास समिति के पद पर रहते हुए सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अच्छे से किया. उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने दायित्वों को निभाया. उनके निधन से प्रशासनिक सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुए है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : तरूण हुरिया ने संभाला चक्रधरपुर मंडल के प्रबंधक का कार्यभार
किशोर कुणाल का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति : सरयू राय
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अपने विद्यार्थी जीवन के सखा, पूर्व आईपीएस अधिकारी और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक न्यक्त किया है. रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सरयू राय ने लिखाः पटना के श्री हनुमान मंदिर से प्रसिद्ध आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे. आज सुबह हृदयघात ने उन्हें हमसे छीन लिया. वे विद्यार्थी जीवन से हमारे मित्र रहे हैं. मेरे बुलाने पर वे केबुल टाऊन स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में आए थे. किशोर जी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है. श्री राय ने आगे लिखा आचार्य किशोर कुणाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अध्यात्म आदि क्षेत्रों में यशस्वी संस्थाओं का निर्माण किया. वह एक मिसाल थे. उन पर हमें गर्व है. ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें. मर्माहत परिवारजनों एवं सुहृद समूह को शोक सहन करने की क्षमता दें. उनकी कृतियों को आगे बढ़ाने का आशीष दें. वह पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी थे.