पटना सिटी से फतेह लाइव, रिपोर्टर.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के पुत्र कैशियर मनजीत सिंह और संगत इकबाल सिंह उर्फ लक्की बग्गा के बीच भिड़ंत हो गयी. मामले में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाये है. दोनों ने चौक थाने में लिखित शिकायत की है. कैशियर मनजीत सिंह ने प्रबंधक कमेटी के प्रधान को दिये आवेदन में कहा है कि 30 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे ऑफिस में आया, उससे हमने पूछा कि मेरे पिता जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के विषय में अनाप शनाप क्यों बोलते हो. उसने पैसे की डिमांड की. नहीं तो इसी तरह बोलने की धमकी दी. मैंने पूछा कि क्या गलती हुई, तो वब गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया. कर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
दूसरी ओर इकबाल सिंह उर्फ लक्की बग्गा ने भी थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि वह निजी काम से ऑफिस में सरदार हरजीत सिंह से मिलने गये थे. लौटते वक्त मनजीत ने गाली गलौज करते हुए कहा कि पिता जी के विषय में पाठ सुनाने का ऑडियो क्यों डाल रहे हो. मैंने बोला कि अकाल तख्त का हुकूम है. उसकी विनती कर रहे हैं. तो मंजीत ने धमकी दी कि रहना मुश्किल हो जायेगा. उसने जान मरवाने की भी धमकी दी. ऐसे में मैंंने सुरक्षा के लिए गुहार लगायी है. पुलिस का कहना है कि मिले आवेदनों के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है.