फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































तख्त साहिब में पटियाला वाले संत बाबा अमरीक सिंह की ओर से एक सौ कमरों के सराय बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह यात्री निवास के निर्माण कार्य जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने अरदास कर आरंभ किया. अरदास में मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, परशुराम सिंह, गुरदयाल सिह के साथ पंच प्यारों की उपस्थिति के साथ प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह,प्रवक्ता सुदीप सिंह, प्रबंधक हरजीत सिंह, कार सेवा दिल्ली वाले के बाबा गुरनाम सिंह, कार सेवा संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले के बाबा गुरविंदर सिंह, सतोख सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. अरदास के उपरांत कारसेवा से लिंटर निर्माण आरंभ हुआ. महासचिव ने बताया कि एक सौ कमरों का बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह नाम से यात्री निवास बनाया जा रहा है.जिसे गुरुपर्व से पहले पूर्ण करने को कहा गया है.